इमाम हाफिज इरशाद अशरफी तथा वनखंडी मंदिर के महंत जमुनादास महाराज मुख्यमंत्री से बीडियो कांफ्रेंस में हुये रुबरु

इमाम हाफिज इरशाद अशरफी तथा वनखंडी मंदिर के महंत जमुनादास महाराज मुख्यमंत्री से बीडियो कांफ्रेंस में हुये रुबरु


मुख्यमंत्री ने धर्मगुरुओं से लॉक डाउन में सहयोग का किया भरोसा 


कालपी (जालौन) 
कोरोना वायरस से चल रही जंग करने के लिये चल रहे 21द्विवसीय लाक डाउन के मद्देनजर रखकर कालपी के धर्मगुरुओं महंत जमुना दास महाराज तथा बड़ी मस्जिद कालपी के पेश इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से संवाद साझा किये।मां बनखंडी धाम के महंत जमुना दास महाराज तथा बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इरशाद अशरफी रविवार की शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट उरई स्थित एन. आईं.कक्ष के बीडियो कांफ्रेंस हाल मे पहुंचे।पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार तथा जिले के धर्म गुरुओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रूबरू वीडियो कांफ्रेस से रूबरू हुये। उन्होंने कहा कि 21 द्विवसीय लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन  करें।रोग से बचाव के लिए शारीरिक दूरियां बनाये जाने के लिए पुख्ता इंतजाम रखें। अपने-अपने घरों में रहे तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।कांफ्रेंस में ठड़ेश्लरी मंदिर उर ई के धर्माचार्य, काजी शकील बेग रहमानी, मौलाना बशीर कोंच प्रमुख रूप से मौजूद रहे।