अग्निस्नान की महिला की मौत

अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अग्निस्नान की जशपुर जिले के ग्राम लोधी की सिलसिता एक्का पति रामकुमार 31 वर्ष की अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। क्षेत्रीय अस्पताल से रिफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। हालत खराब होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए थे। गांधीनगर पुलिस ने बताया कि मृतिका 25 फरवरी को पति से विवाद के बाद अग्निस्नान कर ली थी। सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


 


Posted By: Nai Dunia News Network