हरियाणा में क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रहा है। पलवल की एक अदालत ने आज एक युवक को फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने युवक की मां को भी सात साल की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने पांच साल की बच्ची का अपहरण किया था। जिसके बाद युवक ने बच्ची का बलात्कार किया और बाद में उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। इतना नहीं नहीं युवक ने अपने गुनाह से बचने के लिए बच्ची के शव को एक पुराने से कमरे में रखे आटे के डिब्बे में बंद कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पलवल की अदालत में पेश किया। जहां कोर्ट ने युवक को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है।
युवक को फांसी मां को 7 साल की सजा