जेनेवा - चीन के वुहान में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के खतरे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इस वायरस के प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना जल्दबाजी होगी। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अधानोम ने गुरुवार को आपातकालीन समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "मैं कोरोनावायरस को लेकर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं कर रहा हूं क्योंकि आपातकालीन समिति इस बात को लेकर एकमत नहीं है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हुई है। कहा कि निस्संदेह चीन में इस समय आपातकाल जैसे हालात है लेकिन इससे अभी वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। गौरतलब है कि चीन में कोरोनावायरस से अब तक 25 लोगों की मौत हो गयी है और 830 लोग इस वायरस की जद में आ गये है। यह वायरस कई अन्य देशों में फ़ैल गया है जिसे ध्यान में रखते हुए कई देशों ने चीन की यात्रा को लेकर अपने-अपने नागरिकों को अलर्ट जारी किया है।
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य आपात घोषित करना जल्दबाजी होगी