रायपुर। कारोबारी प्रवीण सोमानी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाने वाले पुलिस कर्मियों को आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु के द्वारा सम्मानित किया गया। टीम में शामिल 67 पुलिस कर्मियों का गृहमंत्री ने सम्मान किया। तथा सभी 67 पुलिसकर्मियों को ढाई लाख रुपए के नकद पुरस्कार का ऐलान किया। गृह मंत्री ने कहा- सभी को अच्छा काम करने के लिए पुरस्कार दिया जायेगा। अपहरण रोकने के सवाल पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अपहरण रोकने कोई अलग से व्यवस्था नहीं होती है। पुलिस सारे अपराधों को रोकने की दिशा में काम करती है। फिर भी कहीं न कहीं अपराध घटित होते हैं। अपराधों को रोकने की दिशा में पुलिस अपना काम करती रहती है।
कारोबारी प्रवीण सोमानी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाया