बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो ग्ई

बसंत पंचमी के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। नरेंद्र नगर स्थित टिहरी नरेश के राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की विधिवत घोषणा की गई। धाम के कपाट 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में 4.30 बजे तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। कुल पुरोहितों ने महाराज मनुजयेंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर मंदिर के कपाट खोलने का मुर्हत निकाला। Also Read - प्रदेश कांग्रेस की नयी कार्यकारणी को लेकर घमासान कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही भगवान बदरी विशाल के नित्य महाअभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल पिरोने की तिथि18 अप्रैल निश्चित की गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खुल जाएंगे। वहीं शिवरात्री के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। अभी तीनों धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तय नहीं हुआ है।