50 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने गए जिला प्रशासन और किसानों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों और एसडीएम गुंजा सिंह के साथ मारपीट करने के संबंध में 50 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि एसडीएम गुंजा सिंह और जिला प्रशासन दयानतपुर गांव में जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने के लिए गए थे। इसी दौरान ग्रामीणों और प्रशासन के बीच हिंसक झड़प हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसडीएम गुंजा सिंह और पुलिसकर्मियों के झड़प में मामूली चोटें आईं, जबकि पथराव के दौरान चार सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि एसडीएम की शिकायत के बाद जयनार पुलिस स्टेशन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


एफआईआर में 30 लोगों को नामित किया गया है जबकि अन्य 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। क्या है पूरा मामला मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए रोही गांव की जमीन भी अधिग्रहित हुई है। बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से किसान यहां पर धरने पर बैठे हैं और मुआवजा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। किसानों का ये है आरोप किसनों का आरोप है कि जिला प्रशासन तानाशाही कर रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। सोमवार को जिला प्रशासन ने जेवर एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जा लेने का ऐलान किया था। उससे पहले एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे।