2024 तक हर भारतीय को मिले साफ पानी, भारत ने इजराइल से मांगी मदद
2024 तक हर परिवार को नल-जल सुनिश्चित हो सके इसके लिए भारत ने इस्राइल की मदद मांगी है। मोदी सरकार के खास मिशन को पूरा करने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस्राइल दौरे पर जा रहे हैं। भारत के नवनियुक्त राजदूत संजीव सिंगला ने यह जानकारी दी है। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में जल जीवन मिशन का जिक्र किया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा था कि 2024 तक घरों में पाइप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत अगले कुछ सालों में 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।
इजराइल में भारत के नवनियुक्त राजदूत सिंगला ने कहा कि जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री की इस्राइल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इजराइल जल और कृषि के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए सहमत हुए थे।
प्रधानमंत्री मोदी के निजी सचिव रह चुके सिंगला ने कहा कि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की यात्रा अहम है क्योंकि दोनों देश इस दिशा में और अधिक सहयोग और ठोस नतीजों के संभावित क्षेत्र तलाशेंगे। यह जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक भारत में हर परिवार को नल-जल सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की सोच के भी अनुरूप है।
पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक, इस्राइल में घरों से निकलने वाले 80 प्रतिशत से अधिक जल का पुनर्चक्रण किया जाता है। इजराइल के जल प्राधिकरण के मुताबिक, यह आंकड़ा किसी अन्य देश की तुलना में चार गुना ज्यादा है।
जल मंत्री शेखावत अपनी यात्रा के दौरान इस्राइल के ऊर्जा मंत्री युवाल स्तेनीत्ज से बातचीत करेंगे, जिनके पास जल जैसे प्राकृतिक संसाधनों के विभाग का भी प्रभार है।