सिंधिया की दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात न हो पाने के चलते अभी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मामला टलता नज़र आ रहा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चली आ रही खींचतान के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात खटाई में नज़र आ रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोनिया गांधी से यह मुलाकात अहम मानी जा रही थी। लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की स्क्रिनिंग कमेटी अध्यक्ष का कार्यभार सम्हाल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को मुलाकात इसलिए नहीं कर पाई चूंकि मुम्बई में स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक होनी थी। भोपाल से लेकर दिल्ली तक इस मुलाकात को लेकर सियासत गर्म थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने तो इस मुलाकात के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा को लेकर बयान देना तक शुरू कर दिया था।